छत्तीसगढ़

कोयला घोटाला : रायपुर सेंट्रल जेल में बंद दीपेश टांक EOW की टीम को चकमा देकर हुआ गायब

Coal Scam: Deepesh Tank, lodged in Raipur Central Jail, went missing after dodging the EOW team.

रायपुर  । कोयला घोटाले मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद दीपेश टांक की जमानत लोअर कोर्ट में फर्निश होने के बाद दीपेश जेल से EOW की टीम को चकमा देकर गायब हो गया…आपको बता दे कि सोमवार को दीपेश टांक को सुप्रीम कोर्ट से 7 अगस्त तक अंतरिम जमानत मिली है।

लेकिन सोमवार को ही EOW ने दीपेश को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने का आवेदन कोर्ट में पेश किया था जिसकी आज हुई सुनवाई को कल बुधवार तक टाल दिया था लेकिन इसी बीच दीपेश के वकीलो ने उसको मिली अंतरिम जमानत को स्थानीय कोर्ट से फर्निश करवाकर रिहाई आदेश जेल भिजवा दिया।

जिसके बाद दिपेश को हिरासत में लेने EOW की टीम जेल के बाहर इंतेजार कर रही थी लेकिन इसी बीच दीपेश टांक मौका देखकर जेल के कैंपस में बनी कॉलोनी की तरफ से रफूचक्कर हो गया….वही इसी कोल मामले में ही आरोपिया निलंबित महिला आईएएस रानू साहू की जमानत पर आज सुनवाई हुई जिसमें बचाव पक्ष की तरफ से बिलासपुर हाईकोर्ट से आये वकील अभिषेक सिन्हा और फैसल रिजवी ने और ईडी की तरफ से स्पेशल प्रॉसिक्यूटर डॉ. सौरभ कुमार पांडे ने पैरवी करते हुए अपने-अपने पक्ष रखे…दोनो पक्षो के बीच ACB/EOW की विशेष न्यायधीश ने कल बुधवार तक फैसला सुरक्षित रख दिया….।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button