किसानों को बांट रहे एक्सपायरी नैनो युरिया,किसानों को दबाव पूर्ण बेच रहे एक्सपायरी नैनो यूरिया
Expired nano urea is being distributed to farmers, expired nano urea is being sold to farmers under pressure
बेमेतरा : – देश में 85 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित है। किसान खेतों में बीज पैदा करते हैं।बेमेतरा जिला कृषि प्रधान जिला है।यहां के लोगो का मुख्य व्यवसाय खेती है।इस कृषि प्रधान जिला में सेवा सहकारी समितियों द्वारा किसानों को खाद व बीज उपलब्ध कराया जाता है आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला नवागढ़ तहसील कार्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मुरता के सेवा सहकारी समिति की है जहाँ पर किसानों को खाद के नाम से नैनो यूरिया लीकविड खाद जिनकी वैधता खत्म होने के बाद भी किसानों को दबाव पूर्वक बेचने का मामला सामने आया है।जब हमारे संवाददाता को एक्सपायरी खाद बेचने की जानकारी मिलने पर मुरता सेवा सहकारी समिति पहुंचे तो पता चला कि वहाँ पर किसानों को इफको कंपनी के द्वारा निर्मित एक्सपायरी नैनो यूरिया लिक्विड खाद को किसानों को धड़ल्ले से बेचा जा रहा था। सेवा सहकारी समिति के गोदाम में एक्सपायरी नैनो यूरिया लिक्विड खाद को जो कि लगभग 235 नग रखा गया था जिसे बाद में सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी द्वारा अन्यत्र स्थान पर छुपाया गया है। जिनकी जानकारी मिलने पर तत्काल नवागढ़ के अनुविभागीय दंडाधिकारी ने अपने राजस्व विभाग के कर्मचारी को भेज कर पता कराया गया तो सच्चाई का पता चला।जिस पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी कर विधिवत कार्यवाही करने की बात नवागढ़ अनुविभागीय दंडाधिकारी ने की है।