कांग्रेस का बड़ा दांव, गरीब महिलाओं को देंगे एक लाख सालाना, किसानों का करेंगे कर्ज माफ
Congress's big bet, will give Rs 1 lakh annually to poor women, will waive off loans of farmers
रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस मतदाताओं को अपने पाले में लाने में जुटी हुई हैं। कांग्रेस ने युवाओं के लिए रोजगार गारंटी का एलान करने के बाद अब आधी आबादी और किसानों को साधने के लिए बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस ने महिलाओं के लिए नारी न्याय के तहत पांच गारंटी की घोषणा की है। इसके साथ किसानों के लिए भी किसान न्याय के तहत पांच गारंटी का वादा किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, केंद्र में सत्ता में आने पर कांग्रेस महिलाओं के लिए महालक्ष्मी गारंटी योजना लागू करेगी। इस योजना के तहत देश के प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपये दिया जाएगा। बैज ने कहा, युवाओं के लिए रोजगांर गारंटी के बाद महिलाओं और किसानों के लिए भी पांच-पांच गारंटियां दी है। और सरकार बनने पर इसे पूरा करने का वादा किया जाएगा। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार महिलाओं के लिए हर एक हजार रुपये दे रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो उन्हें आठ गुना देंगे। इतना ही इसके अलावा महिलाओं को केंद्र सरकार की नौकरियों में 50 प्रतिशत भर्ती आरक्षण, आशा मिड-डे-मिल आदि से जुड़ी सहायिकाओं का वेतन दोगुना करेंगे। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, कांग्रेस किसानों के लिए पांच ऐसी गारंटियां लेकर आई है, जो उनकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी।