कांकेर जिले में सोलर लाइट खरीदी में पाई गई गड़बड़ी की होगी जांच
Investigation will be done into the irregularities found in the purchase of solar lights in Kanker district.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान आदर्श ग्राम योजना के तहत सोलर लाइट खरीदी की जांच होगी। मंत्री रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को इसकी घोषणा की। मंत्री नेताम ने कहा, विधानसभा समिति सोलर लाइट खरीदी की जांच करेगी।
कांकेर जिले में सोलर लाइट लगाने की जो स्वीकृति दी गई है उसमें गड़बड़ी पाई गई और यह भी की दूसरे मद की राशि को सोलर लाइट में खर्च करने की बात सामने आई तो उनकी जांच की मांग के अनुरूप घोषणा की गई है।
बीजेपी विधायक प्रबोध मिंज ने सदन में सवाल पूछा कि सरगुजा जिला में किसानों को जो डायरेक्ट राइस सीडर और मल्टीक्रॉप प्लांटर उपलब्ध कराई गई है, इसकी क्या उपयोगिता है? कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भाजपा विधायक के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि इसका उपयोग मिट्टी के समतलीकरण और बुवाई के लिए उपलब्ध कराई गई।
विधायक ने कहा, इन मशीनों में 83 किसानों को लाभ मिलने की बात कही जा रही है। इसमें न रोटावेटर है, न नागर है। ऐसे में 83 किसानों का केवल नाम का जिक्र किया है। इसमें किसी को लाभ नहीं मिल रहा है। मंत्री ने जवाब दिया कि किसानों की सूची उपलब्ध करा देंगे। साथ ही अन्य क्षेत्र के किसानों को भी लाभ मिले इसका प्रयास किया जा रहा है।