छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Collector flagged off the tricolor rally under the tricolor program at every house
शहर भ्रमण के लिए तिरंगा रैली को किया रवाना किया
महासमुंद । जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त के विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। आज कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट परिसर में तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, डिप्टी कलेक्टर मनोज खांडे एवं अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।
रैली कलेक्ट्रेट से रैली के शक्ल मे हाईस्कूल मैदान तक पहुंची। इस दौरान मिशन क्लीन सिटी, एन यू एल एम, वन विभाग व स्कूली बच्चे आदि शामिल थे। उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान राज्य से लेकर जिला स्तर पर तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैलियां, तिरंगा दौड़ और मैराथन जैसे अनेक देश-भक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।