करोड़ों के हीरे व सोने के जेवर की धोखाधड़ी, सराफा कारोबारी गिरफ्तार
रायपुर। करोड़ों रूपए के हीरे व सोने के जेवर की धोखाधड़ी मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपित सराफा कारोबारी संतोष सोनी का गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाने में कारोबारी प्रदीप राय ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया था कि संतोष सोनी से उसका व्यापारिक संबंध था। बीते एक वर्ष से अब तक संतोष ने प्रदीप से करीब एक करोड़ 30 लाख के जेवरात खरीद लिए। प्रदीप दिल्ली से जवर खरीदकर लाता था। उसकी मांग के आधार पर दे दिया करता था। कभी 10 लाख कभी 20 लाख का सामान लेता था। इसके बाद पैसे दे दिया करता था।
लेकिन एक वर्ष में लगभग एक करोड़ 30 लाख का हीरा और सोने के जेवर लेकर पैसे का भुगतान नहीं किया। प्रदीप लगातार पैसे की मांग कर रहा था। लेकिन पैसों को लेकर संतोष सोनी लगातार गुमराह कर रहा था।
प्रदीप ने जब पैसे नहीं मिले तो पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपित संतोष सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित संतोष मूलत: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला है।
संतोष सोनी को करीब 1,75,00,000 रूपए के जेवरात प्रदीप तथा उसके मित्र विजय वर्मा ने संतोष सोनी के पास बिक्री हेतु दिया था, जिसमें से संतोष सोनी 45,00,000 रूपए कीमत के जेवर यह कहते हुए वापस कर दिया कि यह डिजाईन अभी प्रचलन में नही है इस लिए बिक नही रहा है। तथा फोन पर प्रार्थी को कहा की वह उसके खाते में 75,00,000 रूपए र्ट्रांसफर कर रहा है तथा शेष रकम को बाद में दे दूंगा बोला किन्तु संतोष सोनी द्वारा न ही प्रार्थी को उसके 75,00,000 रूपए उसके बैंक खाते में स्थानांतरण किये गये साथ ही 45,00,000 रूपए कीमत के जेवरात भी वापस नही किये गये।
इस प्रकार संतोष सोनी द्वारा स्वयं को जेवरातों का ब्रोकर बताते हुए प्रार्थी के 1,30,00,000 रूपए कीमत के सोने एवं हीरे के जेवरातों को हड़पने के नियत से करोड़ो रूपये की ठगी की गई है। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 406, 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।