छत्तीसगढ़
कमलादेवी संगीत महाविद्यालय में होली मिलन समारोह, का आयोजन किया गया
Holi Milan function was organized at Kamaladevi Music College.
रायपुर । कमलादेवी संगीत महाविद्यालय में होली मिलन समारोह, का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम डॉ. दीपक बेड़ेकर के निर्देशन में नितिन लुनिया, द्वारा वृंदावली सारंग राग में होली की पारंपरिक

बंदिश खेले श्याम संग होली प्रस्तुतकिया गया,अजय मिश्रा और समूह द्वारा होली गीत,एवं बीपीए प्रथम के विद्यार्थियों द्वारा चलो गोरी

आज खेले होली कन्हैयासंग प्रस्तुत किया गया एमपीए के विद्यार्थियों प्रभासिंधु सोन ने रंगी सारी चुनरियाँ एवं सुमन टंडन ने भजन जमुना किनारे प्रस्तुत किया .. तारेन्द्र सेन के निर्देशन में बीपीए के विद्यार्थियों द्वारा खेले मशाने में होली एवं बिहार की पारंपरिक आखिया भाइले

लाल की प्रस्तुति की गई चन्दना सेन के निर्देशन में आर्यमन सिंह चौहान द्वारा भरी पिचकारी मार दिये प्रस्तुत किया गोपिका साहू ने रंगी सारी चुनरियाँ की प्रस्तुति दी कथक नृत्य की छात्रा राशि कौर

द्वारा ठुमरी में आखियन डारो जी गुलाल में भाव प्रस्तुत किया डॉ एम श्रीराम मूर्ति एवं उनके विद्यार्थियों द्वारा वायलिन पर होली धुन

प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे एवं सभी होली के पारंपरिक धुन पर थिरकते नज़र आये गुलाल और रंगो के साथ सभी ने यह कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ मनाया।
