ओ.पी.चैधरी, वित्त, वाणिज्यिक कर मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन का आगमन चेम्बर भवन में 17 जनवरी को
Arrival of OP Chaudhary, Minister of Finance, Commercial Taxes, Government of Chhattisgarh at Chamber Bhawan on 17th January.
छत्तीसगढ़ प्रदेश के आगामी बजट पर चर्चा होगी एवं सुझाव प्रेषित किये जायेंगे
रायपुर । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर द्वारा बुधवार, दिनांक 17 जनवरी 2024 को चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में दोपहर 12.15 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश के आगामी बजट पर चर्चा एवं सुझाव हेतु बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में माननीय श्री ओ.पी. चैधरी जी, वित्त, वाण्ज्यििक कर मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे एवं समस्त व्यापारिक औद्योगिक संगठनों एवं इकाईयों के पदाधिकारियों से रूबरू होकर आगामी प्रदेश बजट पर चर्चा करेंगे एवं सुझाव लेंगे। साथ ही बजट से संबंधित अपने बहुमूल्य सुझाव चेम्बर में देंगे। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने प्रदेश के समस्त चेम्बर पदाधिकारी, व्यापारिक औद्योगिक संगठनों, चेम्बर इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों अपील की है कि वे बैठक में समय पर अवश्य उपस्थित होवें।