ओवरटेक के प्रयास में ट्रक से भिड़ी बस, क्लीनर सहित दो की मौत
Bus collides with truck while attempting to overtake, two including cleaner killed
अंबिकापुर। घटना अंबिकापुर- सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लुंड्रा के दर्रीडीह तिराहे में मंगलवार की रात हुई। सीतापुर से अंबिकापुर तक चलने वाली बस मंगलवार की रात यात्रियों को लेकर अंबिकापुर आ रही थी। अंबिकापुर से लगभग 10 किलोमीटर दूर रघुनाथपुर के दर्रीडीह तिराहे में बस के आगे-आगे एक ट्रक जा रही थी।
यात्रियों ने बताया कि बस का चालक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। तेज गति से बस को चलाते हुए ओवरटेक करने के दौरान सामने से एक वाहन आ गई। ऐसे में बस चालक का बस पर से नियंत्रण हट गया। बस सामने जा रही ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बस के केबिन में बैठे यात्री घायल हो गए। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही रघुनाथपुर के चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह तत्काल पुलिस कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। दुर्घटना में घायल यात्रियों को घटनास्थल के नजदीक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
यहां उपचार के दौरान बस के क्लीनर देवगढ़ जूनापारा निवासी शिवशंकर भगत (38) की मौत हो गई। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल यात्री स्फिलिना लकड़ा की मौत हो गई। महिला सीतापुर के ग्राम भरतपुर की रहने वाली थी। बस से वह सीतापुर से अंबिकापुर आ रही थी। दुर्घटना में घायल दूसरे यात्रियों का उपचार किया जा रहा है। ओवरटेक के कारण यह दुर्घटना हुई।इस मार्ग पर तेज गति के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
अंबिकापुर – उदयपुर तथा अंबिकापुर -सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के बाद दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। इसके पीछे सड़क पर खतरनाक ढंग से खड़ी रहने वाली भारी वाहनें भी प्रमुख कारण है।मंगलवार की रात जिस स्थल पर हादसा हुआ उसके आसपास कई छोटे-बड़े होटल तथा गैराज हैं। यहां भी भारी वाहनों को खड़ा किया जाता है। जिस ट्रक से बस टकराई उसके भी धीमे होने की बात कही जा रही है। खतरनाक ढंग से खड़ी होने वाली भारी वाहनों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है,इसके बाद भी वाहन चालक लापरवाही बरत रहे हैं।
बस के सामने का हिस्सा ही ट्रक से टकराया था। इस कारण बस के केबिन में बैठे यात्रियों को ही गंभीर चोट आई। दुर्घटना के समय क्लीनर बस के सामने के दरवाजे के पास खड़ा था इसलिए ट्रक से टक्कर पर वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया था।उसके सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट आई थी। अस्पताल में उपचार शुरू होते ही उसकी मौत हो गई। एंबुलेंस से घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया।