छत्तीसगढ़

ऑपरशन स्ट्रीट” अंतर्गत हथियारबंद आदतन आरोपियों एवं गुण्डा बदमाशों पर बिलारापुर पुलिस का “प्रहार”

Bilarapur Police's "attack" on armed habitual accused and goondas under "Operation Street".

संजीव भशुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेन्ज बिलासपुर,  रजनेश सिह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के कुशल मार्गदर्शन में एटीएम में डकैती करने की योजना को किया गया नकाम।
जरहाभाटा जतिया तालाब के पास गंभीर घटना को अंजाम देने की तैयारी करने वाले 11 आदतन एवं शातिर आरोपियों को पिस्टल, देशी क‌ट्टा एवं अन्य हथियारों के साथ पकड़ने में बिलासपुर पुलिस ने पायी सफलता।
रजनेश सिह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर एसीसीयू बिलासपुर व थाना सिविल लाईन टीम द्वारा लगातार सूचना संकलन व टेक्निकल इनपुट के आधार पर आदतन एवं शातिर आरोपियों को एटीएम डकैती करने की योजना बनाते हुये गिरफ्‌तार करने में पायी सफलता।
आरोपियों के कब्जे से 01 नग पिस्टल, 02 नग मैगजीन, 10 नग जिंदा कारतूस, 06 नग देशी कट्टा, 01 नग तलवार, 01 नग चाकू 02 नग फरसा, 01 कार एवं 07 नग मोबाईल किया गया जप्त।
एसीसीयू बिलासपुर (सायबर सेल) एवं थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
थाना सिविल लाईन, बिलासपुर (छ.ग.) अप. क 774/24 धारा 310(4) (5) बीएनस 25, 27 बाम्स एक्ट
नाम गिरफ्तार आरोपी
01. स्वराज कुर्रे उर्फ कांदा पिता छन्नू कुरें उम्र 19 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाता थाना सिविल लाईन जिला
बिलासपुर छ०ग०।
02. राज उर्फ बड़े सिदार पिता वासुदेव उम्र 39 वर्ष सिदार निवासी मिनी बस्ती जरहामाठा थाना सिविल लाईन
जिला बिलासपुर 100ग01
03. मनोज कोशले उर्फ महराज कोशले पिता भुखउ कौशले उम्र 42 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठः थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ०ग०।
04. दिलीप बंजारे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 36 वर्ष निवासी निनी बरती जरहामाता थाना सिविल लाईन जिला
बिलासपुर छ०००। 05. विकास उर्फ विक्की बंजारे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 24 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन
जिला बिलासपुर छ०म०। 08 सुभाष कुर्रे उर्फ उडिया पिता छन्नू कुर्रे उम्र 22 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन
जिला बिलासपुर छ०००।
07 . रितेश उर्फ चिन्टू अग्रवाल पिता धनश्याम उम्र 28 वर्ष निवासी कम्पनी गार्डन के सामने मरिजद गली थाना
सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ०ग०।
08. अश्वनी रात्रे उर्फ राजा पिता सतीश रात्रे उम्र 25 वर्ष निवासी शिवनाथ मार्ग जरहाभाठा थाना सिविल लाईन
जिला बिलासपुर ७००। 09. विजय कुमार तौमर पिता बुधसिंह तौनर उम्र 62 वर्ष निवासी नगोड सतना म०प्र० ।
10. मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर पिता प्रमोद सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी नया बस स्टैण्ड तिफरा थाना सिरगिट्टी
11. सुमित जायसवाल उर्फ भोलू पिता मुन्ना जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी जबड़ापारा सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर ७०ग০।
बरामद संपत्ति-
01 नग पिस्टल,
06 नग देशी कट्टा,
02 नग मैगजीन,
10 नग जिंदा कारतूस,
01 नग तलवार, 01 नग चाकू 02 नग फरसा, 10 नग मोबाईल
01 मारूति वेगनआर कार किया गया जप्त।
विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि बिलारापुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) द्वारा लगातार आदतन एवं हथियारबंद अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार, द्वारा एसीसीयू बिलासपुर व थाना सिविल लाईन की टीम को उक्त निर्देश के संबंध में तस्दीक एवं कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। टीम द्वारा लगातार मिनीबस्ती जतिया तालाब एवं आसपास के क्षेत्र में नजर रखी गई थी। दिनाँक 23/08/2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि मिनीबरती जरहाभाठा निवासी स्वराज कुर्रे व अन्य जतिया तालाब सुलभ के पास बैठे हैं पिस्टल देशी कट्टा एवं धारदार हथियार रखे है एवं गंभीर घटना घटित करने के फिराक में है। सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय से आदेश प्राप्त कर एसीसीयू टीम एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम बनाकर आवश्यक दिशा निदेश मिनीबस्ती जरहाभाठा जतिया तालाब सुलभ के आसपास के क्षेत्र को सावधानी पूर्वक चारो तरफ से घेराबंदी करते हुए नौके पर दबिश दी गई तभी पुलिस को देखकर आरोपीगण भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर सावधानी पूर्वक पकड़कर पूछताछ किया गया पूछताछ परं स्वराज कुर्रे द्वारा बताया गया कि पिस्टल एवं कारतूस को धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल म०प्र० से खरीदना तथा अपने ससुराल घर में छिपाकर रखना बताया एवं अन्य आरोपी मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर, भोलू उर्फ सुमित जायसवाल व विजय कुमार तोमर से पूछताछ पर उनके द्वारा भी धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल म०प्र० से हथियार खरीदना बताये। स्वराज कुर्रे अपने अन्य साथी राज उर्फ बड़े सिदार, मनोज कोसले, दिलीप बंजारे, विकास उर्फ विक्की बंजारे, सुभाष कुर्रे, रितेश उर्फ चिटू अग्रवाल, अश्वनी उर्फ राजा रात्रे के साथ मिलकर नेहरु चौक एटीएम में डकैती करने की योजना बनाने की बात बताये। सभी के मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपियों को भी गिरफ्‌तार किया गया है एवं उनसे 01 नग पिस्टल 02 नग मैगजीन, 09 नग जिन्दा कारतूस 06 नग देशी कट्टा, 02 नग मैगजीन, 10 नग जिंदा कारतूस, 01 नग तलवार, 01 नग वाळू, 02 नग फरसा 10 नग मोबाईल, 01 मारूति वेगनआर कार को किया गया जप्त।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/ए.सी.सी.यू.) अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश कुमार गुप्ता (भा.पु.से.), प्रभारी एसीसी यू निरी राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी प्रदीप आर्या, तथा ए.सी.सीयू (सायबर सेल) एवं थाना सिविल लाईन रटॉफ की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है एवं उचित्त पुरस्कार की घोषणा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button