छत्तीसगढ़
ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सेक्शनों में स्थित समपार फाटकों पर गेट सिग्नल के लिए सिंगल बटन ऑपरेशन”
Single button operation for gate signals at level crossing gates located in automatic signaling sections”
“दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा इन हाउस तैयार किए गए इनोवेशन को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन’ का अवार्ड”
*“समपार फाटकों पर सरल ऑपरेशन प्रक्रिया से संरक्षा के साथ ट्रेनों एवं सड़क मार्ग के उपयोगकर्ताओं के समय की होगी बचत”*
रायपुर – हाल के वर्षों में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग के कार्यान्वयन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है और अब यहाँ के कई सेक्शनों में आधुनिक एवं उन्नत सिग्नलिंग सिस्टम लगाए गए हैं ।
समपार फाटकों पर पहले प्रत्येक बार सिग्नल देने के लिए प्रत्येक लाइन के लिए दिये गए सिग्नल के बटन को घुमाया जाता था, जिसके कारण ट्रेन संचालन में देरी की संभावना होती थी । गेटमैन के लिए भी यह पारंपरिक सिग्नलिंग बटन और संचालन भी थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता था । इन समस्याओं को दूर करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के सिग्नल और दूरसंचार विभाग के ड्राइंग और डिजाइन अनुभाग ने प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता के नेतृत्व में एक अभूतपूर्व इनोवेशन पेश किया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा इस इनोवेशन को वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन’ का प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है । इस नए इनोवेशन का उद्देश्य समपार फाटक संचालन में दक्षता बढ़ाना है, जिससे ट्रेन की गति सुगम हो सके और संचालन में देरी न हो । यह प्रणाली दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उरगा रोड़ – कोरबा रेलखंड के 03 समपार फाटकों, कोरबा-कुसमुंडा रेलखंड के 02 समपार फाटकों व भिलाई-भिलाई नगर के 01 समपार फाटक पर लगाई गई है तथा अन्य समपार फाटकों पर इस प्रणाली को लगाने का कार्य प्रगति पर है ।
*इस नए सिस्टम से लाभ:*
1. नए सिंगल-बटन ऑपरेशन से ट्रेन संचालन सुचारू और समयबद्ध संपादित होगा । जिससे यात्रा समय में भी बचत सुनिश्चित होगी ।
2. ऑपरेशन प्रक्रिया को सरल बनाने से मानवीय त्रुटियों का जोखिम काफी कम हो जाता है । इससे समपार फाटकों के साथ ही ट्रेनों, यात्रियों और सड़क उपयोगकर्ताओं की संरक्षा भी सुनिश्चित होती है ।
3. इन हाउस बनाए गए इस सिस्टम को लागू करने के लिए कोई अतिरिक्त लागत भी नहीं लगती हैं ।
4. सुव्यवस्थित ऑपरेशन से फाटकों का प्रबंधन अधिक कुशलता से की जा सकती है, जिससे समपार फाटकों पर वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए कम व्यवधान और कम प्रतीक्षा समय सुनिश्चित हो सकेगी ।
5. सरल प्रक्रिया के साथ गेटमैन गुजरने वाली ट्रेनों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, जिससे ट्रेनों की संरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी ।
6. कई लाइनों वाले सेक्शनों में, यह इनोवेशन ट्रैफिक प्रबंधन को आसान बनाएगा, जिससे अधिक ट्रैफिक में समग्र गतिशीलता में सुधार होगा ।
7. ट्रेनों से यात्रा करने वाले और समपार फाटक पार करने वाले दोनों को सुगम संचालन और संरक्षा का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी यात्रा अधिक आरामदायक और तनाव-मुक्त होगी ।
यह अभिनव समाधान दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे की ट्रेन संचालन की दक्षता और संरक्षा बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है । समपार फाटकों पर गेट सिग्नल के लिए सिंगल-बटन ऑपरेशन का कार्यान्वयन रेलवे संचालन को आधुनिक बनाने और सभी के लिए एक संरक्षित, समयबद्ध और अधिक विश्वसनीय रेलवे नेटवर्क प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।