छत्तीसगढ़

उपभोक्ताओं के लिए राहत: खाद्य तेल और दालों में गिरावट

Relief for consumers: Fall in edible oils and pulses

रायपुर। अगले महीने से त्योहार की शुरूआत हो रही है और उपभोक्ताओं के लिए राहत वाली खबर है कि खाद्य तेलों व दालों की कीमतों में गिरावट बनी हुई है। खाद्य तेल 95 रुपये लीटर से शुरू है। खाद्य तेलों में गिरावट के पीछे मुख्य कारण विदेशी आयातित तेलों में गिरावट को माना जा रहा है। वहीं, राहर दाल 140 रुपये किलो व चना दाल 70 रुपये किलो में उपलब्ध है। हालांकि चावल की कीमतों में तेजी बनी हुई है और एचएमटी चावल अभी भी 60 से 68 रुपये किलो बिक रहा है। कारोबारियों का कहना है कि अभी अनाज मार्केट में कारोबार की रफ्तार थोड़ी सुस्त बनी हुई है। कारोबारियों का कहना है कि विदेशी आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट बनी हुई है। इसका नतीजा ही है कि इसकी कीमतों में गिरावट बनी हुई है। थोक खाद्य तेल बाजार में इन दिनों फल्ली तेल 2,800 रुपये, पामोलीन 1,500 रुपये, फार्च्यून तेल 1,570 रुपये, सरसों तेल(लाल गुलाब) 2,030 रुपये प्रति टन बिक रही है। वहीं, चिल्हर में सोयाबीन 95 रुपये लीटर से शुरू है और फल्ली तेल 160 रुपये लीटर और सरसों तेल 135 रुपये लीटर बिक रही है। राहर दाल 155 रुपये किलो, चना दाल 75 रुपये किलो बिक रहा है। चावल की कीमतों में तेजी बनी हुई है। इन दिनों एचएमटी चावल 60 से 68 रुपये किलो बिक रहा है। कारोबारी मनीष राठौड़ का कहना है कि खाद्य तेलों व दालों की कीमतों में नरमी के साथ ही स्थिरता बनी हुई है, उपभोक्ताओं को इसका फायदा उठाना चाहिए। गेहूं की कीमतों में तेजी के चलते आटे की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। गेहूं 3,200 से 5,200 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। ब्रांडेड आटा इन दिनों पांच किलो पैकेट 270 रुपये तक बिक रहे हैं। शक्कर की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। थोक बाजार में शक्कर 3,730 से 4,000 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। वहीं, चिल्हर में शक्कर 44 रुपये किलो तक बिक रही है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में थोड़ी और गिरावट आ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button