विदेश
ईरान के उपराष्ट्रपति मोखबर संभालेंगे राष्ट्रपति का कार्यभार
Iran's Vice President Mokhbar will take charge as President
तेहरान । ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद, देश के पहले उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे। तेहरान टाइम्स ने सोमवार को यह जानकारी दी। देश में 1979 में स्वीकार किए गए इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के संविधान के पहले संस्करण के अनुच्छेद 130 और 131 के अनुसार, अगर देश के राष्ट्रपति बर्खास्तगी, इस्तीफे, अनुपस्थिति, बीमारी या मौत के कारण अपने कानूनी कर्तव्यों को पूरा करने में असमर्थ होने पर पहला उपराष्ट्रपति उनके कर्तव्यों का निर्वहन करेगा।