छत्तीसगढ़

आटो सवार महिला के गले से सोने की चेन पार, साथ बैठी महिला पर चोरी का संदेह

Gold chain crosses the neck of a woman riding an auto, the woman sitting next to her is suspected of theft

बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में दुकान जा रही व्यवसायी महिला के गले से सोने की चेन चोरी का मामला सामने आया है। आटो में बैठी एक युवती ने उल्टी आने का बहाना करते हुए व्यवसायी महिला का ध्यान भटकाया। इस बीच उसकी साथी ने व्यवासायी के गले से सोने की चेन पार कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। अग्रसेन चौक स्थित जयपाल टावर साकेत अपार्टमेंट में रहने वाली नीलम अरोरा(64) व्यवसायी हैं। उनकी श्याम टाकिज के पास साइकिल की दुकान है। दुकान में उनके पति हरीशचंद्र अरोरा भी बैठते हैं। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे व्यवसायी महिला दुकान जाने के लिए अग्रसेन चौक के पास आटो में बैठी। इसी दौरान एक महिला और युवती भी पुराना बस स्टैंड में जाने के लिए बैठ गई। आटो में बैठने के कुछ ही देर बाद युवती ने महिला के पैरों को अपने पैर से धक्का मारने लगी। साथ ही युवती ने उल्टी आने का बहाना किया। इसे दौरान व्यवसायी ने युवती को आटो से उतारने के लिए कहा। तब तक आटो पुराना बस स्टैंड पहुंच गई। वहां पर महिला और युवती आटो से उतर गए। इधर व्यवसायी जब अपनी दुकान में पहुंची तब पता चला कि उनके गले से सोने की चेन गायब है। व्यवसायी ने इसकी जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद उन्होंने सिविल लाइन थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है। व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि युवती के साथ आटो में बैठी महिला काली साड़ी पहने हुए थी। उसकी उम्र करीब 40 वर्ष रही होगी। वहीं, युवती की उम्र करीब 25 वर्ष होगी। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने बस स्टैंड और आसपास के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लिया है। इसके सहारे संदेही महिला और युवती की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button