उत्तर प्रदेश
अनुपूरक बजट से मिलगी विकास कार्यों को रफ्तार: योगी
Supplementary budget will give impetus to development works: Yogi
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि अनुपूरक बजट से प्रदेश में जारी विकास कार्यो में तेजी आयेगी। योगी ने मानसून सत्र के अंतिम दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि देश को पांच ट्रिलियन की इकॉनमी बनाने का प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश का भी दायित्व बनता है कि हम देश की स्पीड के साथ प्रदेश के नागरिकों की स्पीड को आगे बढ़ा सकें और उसी स्पीड को मैच करने के लिए उत्तर प्रदेश ने भी तय किया कि हम उत्तर प्रदेश की इकॉनमी को वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी के रूप में खुद को स्थापित करेंगे। यह बजट उसी श्रंखला का एक हिस्सा है।