छत्तीसगढ़
अधिकारियों ने रायपुर के पूना और रीबाउंस गेमिंग जोन का निरीक्षण किया
Officials inspected Pune and Rebound gaming zones of Raipur.
रायपुर। राजकोट के टीआरपी गेम जोन जैसा हादसा रायपुर में भी देखने मिल सकता है। इसलिए गेमिंग जोन का उपयोग करने वाले अभिवावक विशेष ध्यान रखें। नगर निगम के अधिकारियों ने शहर के पूना और रीबाउंस गेमिंग जोन का निरीक्षण किया, जिसमें हालात बेहद खराब मिले। दोनों ही गेमिंग जोनों में फायर सेप्टी के पर्याप्त इंतजाम नहीं पाए गए। इतना ही नहीं, दोनों ही गेमिंग जोनों के पास फायर सेफ्टी की एनओसी तक नहीं है।