छत्तीसगढ़

अदाणी पावर लिमिटेड रायगढ़ में पात्र जमीन खाताधारकों को स्व-रोजगार के लिए प्रदान की गई एकमुश्त राशि

Lump sum amount provided for self-employment to eligible land account holders in Adani Power Limited Raigarh

कुल 174 खाताधारकों को मिले 5-5 लाख रुपए, साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा की राशि वितरित

रायगढ़: अदाणी पावर लिमिटेड,रायगढ़ द्वारा पुसौर ब्लॉक में जमीन प्रभावितों को स्व रोजगार के लिए एकमुश्त राशि प्रदान की गई। ग्राम छोटे भंडार में स्थित संयंत्र परिसर में शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 को आयोजित एक शिविर में पधारे कुल 22 पात्र भूमि प्रभावित खाताधारकों को आपसी समझौते के तहत उनके स्वरोजगार के लिए और नौकरी के बदले 5 लाख रुपए की एकमुश्त राशि चेक के द्वारा प्रदान की गई। प्राप्तकर्ताओं में ग्राम कलमा के 16, छोटे भंडार, बड़े भंडार और सरवानी के कुल 6 खाताधारक शामिल थे। इसका मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को मुआवजा देना था जिनकी जमीन संयंत्र के लिए अधिग्रहित की गई।

अदाणी पावर लिमिटेड ने रोजगार के बजाय एकमुश्त राशि का विकल्प चुनने वाले पात्र खाताधारकों को एक समझौते के तहत एक मुश्त राशि प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई है। जिसके लिए आसपास के पांच गांवों के कुल 174 खाताधारकों ने एक आवेदन देकर एकमुश्त निपटान योजना का लाभ लेने की इच्छा जताई थी। इस तरह अदाणी पावर लिमिटेड,रायगढ़ द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में आज तलक कुल 8.70 करोड़ रुपए पात्र खाताधारकों को चेक के माध्यम से वितरित किये गए।

अदाणी पावर लिमिटेड ने रोजगार के बजाय एकमुश्त राशि का विकल्प चुनने वाले पात्र खाताधारकों को एक समझौते के तहत एक मुश्त राशि प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई है। जिसके लिए आसपास के पांच गांवों के कुल 174 खाताधारकों ने एक आवेदन देकर एकमुश्त निपटान योजना का लाभ लेने की इच्छा जताई थी। इस तरह अदाणी पावर लिमिटेड,रायगढ़ द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में आज तलक कुल 8.70 करोड़ रुपए पात्र खाताधारकों को चेक के माध्यम से वितरित किये गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button