देश

हेमंत सोरेन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

The sword of arrest hangs on Hemant Soren

नई दिल्ली, रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रांची भूमि घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए हैं, लेकिन हेमंत पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हुए। ताजा खबर है कि हेमंत सोरेन घंटों ‘लापता’ रहने के बाद मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे रांची स्थित अपने आवास से निकले और सर्किट हाउस गए। यहां गठबंधन के विधायकों की बैठक में शामिल हो रहे हैं। हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। ऐसे में वे विधायक दल की बैठक में इस्तीफा दे सकते हैं। बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद हैं। विधायक नहीं होने के बावजूद कल्पना की मौजूदगी अहम माना जा रही है। यदि हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना पड़ता है, तो कल्पना सीएम बनाई जा सकती हैं। इससे पहले ‘लापता’ होने की अफवाहों के बीच मुख्यमंत्री की ओर से ईडी को ईमेल कर बताया गया कि वे पूछताछ के लिए रांची में उपलब्ध रहेंगे। आज ईडी उनसे पूछताछ कर सकती है और आशंका जताई जा रही है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी हो सकती है। वहीं, रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button