सोशल मीडिया पर दोस्ती, आरोपी ने युवती की आवाज निकाल शादी का दिया झांसा, ऐसी हो गयी इंजीनियर की हालत
बिलासपुर. सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भारी पड़ गया. इमोशनल ड्रामा कर युवक ने लड़की बनकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से एक करोड़ 40 लाख रुपए की ठगी कर ली. दोस्ती के बाद आरोपी युवक ने युवती की आवाज निकालकर इंजीनियर को शादी का झांसा दिया और अलग-अलग किश्तों में पैसे ट्रांसफर करा लिए. ठगी का एहसास होने पर युवक ने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, सरकंडा में रहने वाला नितिन जैन (40) पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. नितिन जैन ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले सोशल मीडिया में एक युवती से उसकी दोस्ती हुई थी, जो लड़का निकला. उसने खुद को पुणे में ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया था. दोस्ती के बाद उन्होंने अपने-अपने नंबर शेयर किए थे.
पैसे की डिमांड बढ़ने पर हुआ ठगी का एहसास
एसपी रजनेश सिंह ने बताया, प्रार्थी के मुताबिक, युवती ने पहले उसे प्रेम के झांसे में लिया, फिर इमोशनल ड्रामा करते हुए पारिवारिक परेशानी बताकर कुछ पैसों की जरूरत बताई. युवती ने नितिन जैन के सामने शादी का प्रस्ताव भी रख दिया. वह मान भी गया. इसके बाद नितिन युवती को धीरे-धीरे लगभग 1 करोड़ 39 लाख रुपये दे दिए. लगातार पैसों की डिमाड बढ़ने के बाद भी जब युवती ने मिलने और शादी की बात से मना किया तो नितिन को संदेह हुआ. इस बार नितिन ने मिलकर पैसे देने की बात कही तो युवती फिर से बहाना बनाने लगी. जब नितिन को ठगी का एहसास हुआ तो उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर मामला दर्ज कर आरोपी रोहित जैन पिता रमेश चन्द्र कटरा बाजार मैहर (मप्र)।को गिरफ्तार कर लिया गया है.