सुहागरात के दिन नव दम्पत्ति की हार्ट अटैक से मौत
लखनऊ। सुहागरात के दिन दूल्हा और दुल्हन की मौत मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन की मौत हार्टअटैक से हुई है। नव विवाहित जोड़े को एक साथ एक ही चिता पर मुखाग्नि दे दी गई। लेकिन एक हार्ट अटैक क्यों आया, यह सवाल हर कोई पूछ रहा है। घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच की है।
गौरतलब है कि सुरागरात की सुबह दोनों की लाश बेड पर मृत मिले थे। इसके बाद घर में कोहराम मच गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच लिया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र के गोडहिया नंबर चार गांव के 22 वर्षीय प्रताप यादव की शादी 30 मई को क्षेत्र के मंगल मेला गांव में हुई थी। 31 मई को प्रताप अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लाया था। घर में देर रात तक घर में जश्न मनाया गया। दूसरे दिन सुहागरात के बेड पर दोनों की लाश मिली। एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों पति-पत्नी की मौत हार्ट अटैक से होना पाया गया है।