छत्तीसगढ़

सीबीएस प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, काउंसिलिंग 10 जून से

Result of CBS entrance exam declared, counseling from June 10

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से मूल विज्ञान केंद्र(सीबीएस) प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 10 जून से शुरू होगी। प्रवेश परीक्षा में मिले अंकों के अनुसार मेरिट सूची बनाई गई है। मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.prsu.ac.in पर अपलोड कर दी गई है। वेबसाइट में जाकर अभ्यर्थी अपने अंक देख सकते हैं। गणित और जीव विज्ञान समूह में अनारक्षित के लिए नौ, ओबीसी-तीन, अनुसूचित जनजाति-छह और अनुसूचित जाति के लिए दो सीटें निर्धारित की गई है। 10 जून से शुरू हो रही काउंसिलिंग में पहले अनारक्षित वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। आरक्षित वर्ग की काउंसिलिंग 14 जून से निर्धारित की गई है। काउंसिलिंग के लिए छात्रों को सुबह 10:30 बजे मूल विज्ञान केंद्र में मूल दस्तावेज, फोटो एवं पहचान पत्र और दस्तावेजों की दो सेट छाया प्रतियां लेकर उपस्थित होना है। गौरतलब है कि सीबीएस में 60 सीटें हैं। जिसमें 20 पेमेंट सीट है। पेमेंट सीट में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग तिथि अलग से जारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button