छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय ने किया राजिम कुंभ कल्प का लोगो लॉन्च, 24 फरवरी से होगा शुरू
CM Vishnudev Sai launched the logo of Rajim Kumbh Kalp, will start from 24th February
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में त्रिवेणी संगम पर आयोजित होने वाले राजिम कुंभ कल्प का लोगो लॉन्च हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगो लॉन्च किया है। लोगो जारी करने के बाद धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जानकारी दी है। बतादें कि 24 फरवरी को राजिम कुंभ कल्प का शुभारंभ होगा। सीएम विष्णुदेव साय राजिम कुंभ कल्प का शुभारंभ करेंगे। राजमि कुंभ में 4 मार्च को संत समागम प्रारंभ होगा। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह संत समागम का शुभारंभ करेंगे। वहीं 8 मार्च को शिवरात्रि के दिन राजिम कुंभ का समापन होगा। कुंभ में छत्तीसगढ़ी कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शामिल होंगे। भजन गायन के जरिए राजीव कुंभ की महिमा को पूरे देश में फैलाएंगे।