छत्तीसगढ़

साइबर क्राइम के नए मामले : अनजान नंबर से मैसेज कर वीडियो वायरल करने की दे रहे धमकी

New cases of cyber crime: Threatening to make the video viral by sending messages from unknown numbers.

रायपुर। साइबर क्राइम के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बार ठगों ने अलग तरीका खोजा है। जिले में सैकड़ों लोगों के वाट्सएप पर अनजान नंबर से मैसेज आया है, जिसमें लिखा है कि ‘तुम्हारी फैमली का सेक्स वीडियो वायरल हो जाएगा, वीडियो देखो और पैसे भेजो’। इस मैसेज के बाद कई लोगों द्वारा एपीके फाइल डाउनलोड करते ही उनका फोन हैक हो रहा है। रायपुर पुलिस ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। एक महीने में 15 से ज्यादा शिकायत साइबर सेल में पहुंची हैं। पुलिस को कुछ युवकों ने बताया कि वे फोन पर कोई भी ऐप खोल रहे हैं, तो फोन हैक हो रहा है। फोन काफी धीरे चल रहा है। साइबर अपराधी आमतौर पर मोबाइल हैकिंग के लिए मॉडिफाइड पीडीएफ फाइल, रैट फाइल, हैकिंग लिंक, एसएमएस फारवर्डर एपीके और फिशिंग भेजकर टारगेट डिवाइस को एक्सेस कर लेते हैं। इसके बाद सेटिंग्स में छेड़छाड़ कर डेटा चोरी और मॉडिफिकेशन कर डिवाइस को रिमोटली कंट्रोल करते हैं। किसी भी डिवाइस की बिना अनुमति एक्सेस ही हैकिंग कहलाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button