छत्तीसगढ़

साइकिल रेस से हुई मैनपाट महोत्सव की शुरुआत

Mainpat Mahotsav started with cycle race

अंबिकापुर। मैनपाट महोत्सव 2024 का शुभारंभ साइकिल रेस के साथ कर दिया गया है। गुरुवार को महापौर डा अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, कलेक्टर भोस्कर विलास,पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने साइकिल रेस का शुभारंभ किया।कलेक्टर ने कलेक्टर ने युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मैनपाट महोत्सव में 450 से अधिक पुलिस अधिकारी – कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। मालूम हो कि जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा मैनपाट महोत्सव 2024 के अवसर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पुरुष एवं महिला साइकिल रेस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है। राज्य के अलग अलग जिलों से शामिल होने वाले प्रतिभागियों में 157 पुरुष एवं 44 महिलाएं शामिल हैं।प्रतियोगिता की शुरुआत घड़ी चौक अम्बिकापुर से हुई। 30 किमी साइक्लिंग के बाद नवापाराकलां में समाप्त होगी। गौरतलब है कि साइकिल रेस के विजेता महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों को जिला प्रशासन सरगुजा की ओर से नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त महिला और पुरूष खिलाड़ी को पृथक -पृथक क्रमशः 21,000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त महिला और पुरूष खिलाड़ी को 11,000 रुपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त महिला और पुरूष खिलाड़ी को 5,100 रूपये का पृथक-पृथक नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा एवं दसवें स्थान तक आने वाले खिलाड़ियों को भी सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button