उत्तर प्रदेश

सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव, बीजेपी 2027 में दोहराएंगी 2017, अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का पलटवार

Return of SP's Gundaraj is impossible, BJP will repeat 2017 in 2027, Keshav Maurya's counterattack on Akhilesh Yadav

लखनऊ । यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया है। केशव प्रसाद मौर्य को लेकर चल रही अटकलबाजी को अखिलेश यादव ने भाजपा पर अंदरुनी झगड़ा करार देते हुए कहा था कि बीजेपी दलदल में धंसती चली जा रही है। केशव ने अब अखिलेश का नाम लिखते हुए उनके इसी बयान पर पलवार किया है। केशव ने यह भी दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 को दोहराएगी। भाजपा ने 2017 में सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं। इस चुनाव के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ही यूपी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा कि देश औऱ प्रदेश दोनों जगह पर भाजपा का मजबूत संगठन और सरकार है। सपा के पीडीए पर हमला करते हुए केशव ने इसे धोखा बताया। यह भी कहा कि यूपी में सपा का गुंडाराज की वापसी असंभव है। भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 को दोहराएगी।

इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठन को सरकार से बड़ा बताते हुए कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने की कोशिश की थी। इसके बाद मंगलवार को 48 घंटे में दो बार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जाने लगे। इसे केशव और योगी के बीच तनातनी के नजरिए से भी देखा जाने लगा। इसी को लेकर अखिलेश ने भी भाजपा पर तंज कसा।

अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। जनता के बारे में सोचने वाला भाजपा में कोई नहीं है। अखिलेश के इसी ट्वीट का केशव ने ट्वीट के जरिए ही करारा जवाब दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button