शर्ट की सिलाई बिगड़ने पर कर रहे थे झगड़ा, टेलर के बेटे व कारीगरों ने किया जानलेवा हमला
They were quarreling over the stitching of the shirt being spoiled, the tailor's son and the artisans attacked him fatally.
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में अनोखा मामला सामने आया है। यहां सिलाई बिगड़ने पर शर्ट की फिटिंग कराने पहुंचे युवक पर टेलर के बेटे व कारीगरों ने जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाली पुलिस ने युवक पर हमला करने वाले सात आरोपितों को दबोच लिया है, जिसमें एक नाबालिग है। घटना बीते मंगलवार की रात नौ से साढ़े नौ बजे की है। जब शहर के जमात पारा निवासी हेमंत सिंह गोंड सदर लाइन स्थित टेलर दुकान में शर्ट सिलाई कराया था। सिलाई बिगड़ने पर युवक ने टेलर दुकान में फोन कर गाली गलौज किया। विवाद बढ़ने पर हेमंत रात में साढ़े नौ बजे शर्ट लेकर टेलर दुकान पहुंचा, जहां गाली गलौज करने से गुस्साएं टेलर का बेटा उदित नारायण देवांगन और कारीगर मारपीट करने की योजना बनाकर बैठे थे। हेमंत के दुकान पहुंचते ही टेलर का बेटा व छह-सात कारीगरों ने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। प्लास्टिक कुर्सी व हाथ मुक्के के साथ आरोपितों ने कैची से हेमंत पर जानलेवा हमला किया। जिससे हेमंत के सीने के अलावा पैर व पीठ पर गंभीर चोंट लगा। पुलिस ने घटना की शिकायत पर आरोपित शारदा चौक शंकरपुर निवासी उदित नारायण देवांगन (30 वर्षीय), महावीर वार्ड डबरी पारा निवासी अंकित ठाकुर (27 वर्षीय), डबरी पारा हाट बाजार निवासी विश्वास वासनिक उर्फ विशु (21 वर्षीय), पुराना गंज चौक निवासी दीपक ढीमर उर्फ मुंदरी (20 वर्षीय), कुआ चौक नंदई निवासी रिजवान खान (22 वर्षीय), ममता नगर अंडर ब्रिज के पास गली नंबर सात निवासी शोएब उर्फ शोबू (19 वर्षीय) के साथ पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा है। पुलिस ने छह आरोपितों को जेल भेज दिया है।