छत्तीसगढ़

रेल मंडल द्वारा इन ट्रेनों की पार्सल बोगी दी जाएगी लीज पर

Parcel bogies of these trains will be given on lease by the Railway Board.

बिलासपुर। रेलवे पार्सल परिवहन का बड़ा कारोबार है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के सामानों को ट्रेनों के माध्यम से एक से दूसरे स्टेशन भेजने के लिए ट्रेनों में अलग से बोगियां लगाई जाती हैं। जिसे रेलवे की भाषा में एसएलआर कहते हैं। रेलवे की पार्सल सेवा छोटे व्यापारियों व यात्रियों की माल ढुलाई का एकमात्र सुविधाजनक साधन है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए छोटे-बड़े व्यापारियों को प्रतिस्पर्धी दर के साथ सुरक्षित पार्सल व माल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मंडल से चलने वाली 10 ट्रेनों के 20 पार्सल बोगी (एसएलआर) को लीज पर देने के लिए आइआरईपीएस की वेबसाइट पर ई-निविदा पांच जुलाई को जारी किया गया था। पार्सल बोगी लीज आबंटन की प्रक्रिया 19 जुलाई को सुबह 11 बजे से की जाएगी। इस ई-निविदा के लिए वेबसाइट में वे सभी इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकते हैं, जिनके पास डिजिटल डीएससी है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि मंडल से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 18247 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस, 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, 22407 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस एवं 18239 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों की 20 पार्सल बोगी को लीज पर दिया जाएगा। लीज होल्डर को ट्रेन के प्रारम्भिक स्टेशन के साथ-साथ यात्रा मार्ग के सभी पार्सल आधारित स्टेशनों में पार्सल लोडिंग व अनलोडिंग की सुविधा होगी। लीज होल्डरों को इससे काफी फायदा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button