छत्तीसगढ़

रायपुर सदर बाजार स्थित 154 साल पुराना बांके बिहारी मंदिर नए सिरे से बनेगा

The 154 year old Banke Bihari temple located in Raipur Sadar Bazaar will be rebuilt.

रायपुर। राजधानी रायपुर के नयापारा सदर बाजार में स्थित 154 साल पुराने श्री बांके बिहारी मंदिर जल्द ही थ्रीडी डिजाइन में देखने को मिलेगा। ट्रस्ट के मुताबिक यह मंदिर के डिजाइन पुरातत्व कला का एक नायाब उदाहरण है। यानी पूरा मंदिर बनने के बाद यह क्षेत्रवासियों के लिए एक अद्भूत सौगात साबित होगी। मंदिर के नए डिजाइन का अनावरण रामनवमीं के अवसर पर किया गया। वहीं मंदिर एक करोड़ 51 लाख रुपये की मंदिर के निर्माण में अनुमानित लागत आने की संभावना है। बताया जाता है कि यह मंदिर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष का जहां साक्षी रहा है। वहीं प्रसिद्ध फिल्मकार स्वर्गीय पृथ्वीराज कपूर ने भी यहां आकर प्रभु के दर्शन किए हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल समेत राधेश्याम बंका, अरूण दुबे आदि उपस्थित रहे। श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. अशोक अग्रवाल ने कहा कि मंदिर पुरातत्व कला की यह शानदार डिजाइन आने वाले समय में अपनी अद्भूत छटा के लिए जानी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह शानदार थ्रीडी डिजाइन इंजीनियर नीरज गज्जर ने तैयार की। जिन्होंने चंदखुरी कौशल्या माता मंदिर की बाहरी साज-सज्जा की डिजाइन बनाई है। मंदिर को वास्तु सम्मत बनाने के लिए प्रसिद्ध ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री सुमित विज की सेवाएं ली गई है। मंदिर का सभी लेआउट व टूडी डिजाइन का कार्य इंटीरियर डेकोरेटर अनीशा नारायण अग्रवाल ने तैयार की है। साथ ही इंजीनियरिंग कालेज के प्रोफेसर डा. मोहनलाल अग्रवाल, इंजीनियर अजय गर्ग और डा. अशोक अग्रवाल द्वारा स्ट्रक्चरल डिजाइन तैयार की गई है। ट्रस्टी सचिव सुरेश चौधरी ने बताया कि, नए बनने मंदिर के लिए अलग से निर्माण समिति गठित की है। इसमें निर्माण समिति के अध्यक्ष डा. मनोज मुरारी लाल अग्रवाल, सचिव नंदकिशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय खेतान को बनाए गए है। इसके अलावा संजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, संकेत अग्रवाल, विकास गजानंद अग्रवाल, मनोज सियाराम अग्रवाल, संपत अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सुनील रामदास अग्रवाल, सुनील अग्रवाल समेत कुल 21 नए ट्रस्टी बनाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button