छत्तीसगढ़

रायपुर रेल मंडल ने कराया सांस्कृतिक प्रतियोगिता

Raipur Railway Board organized a cultural competition

रायपुर । रेल मंडल में अंतर मंडलीय रेलवे स्कूल सांस्कृतिक प्रतियोगिता (नृत्य) – 2023 ‘अन्वि-शालोम के अंतर्गत शास्त्रीय एकल नृत्य एवं समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक रायपुर श्री संजीव कुमार ने अंतर मंडलीय रेलवे स्कूल सांस्कृतिक प्रतियोगिता (नृत्य) में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए रायपुर- 17 जनवरी, 2024  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल द्वारा दिनांक 15.01.2024 को अंतर मंडलीय रेलवे स्कूल सांस्कृतिक प्रतियोगिता (नृत्य) – 2023 ‘अन्वि-शालोम के अंतर्गत शास्त्रीय एकल नृत्य एवं समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन उल्लास रेल अधिकारी क्लब रायपुर में किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे मंडल रेल प्रबंधक रायपुर श्री संजीव कुमार उपस्थित थे स्वागत एवं परिचयात्मक भाषण श्रीमती निकिता अग्रवाल सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार ने उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन मे भागीदारी करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों मे भागीदारी करने वाले बच्चों का भविष्य बहुत उज्ज्वल होता है अपनी प्रतिभा के बलबूते वे अपना शौक तो पूरा करते ही हैं साथ ही अपना लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लेते हैं । इस प्रतियोगिता में द.पू.म.रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी 06 रेलवे स्कूल शहडोल, बी.एम.वाई, डोंगरगढ़, नैनपुर बिलासपुर न.01 एवं बिलासपुर न. 02 के विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दी । प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित कलाकार श्री डेविड निराला श्री देवेन्द्र बेहरा एवं  श्री तरूण कुर्म उपस्थित थे। प्रतियोगिता की दोनो विधाओं मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए एवं ओवरऑल चैम्पियन की शील्ड मिक्स हायर सेकेन्ड्री स्कूल बी.एम.वाई को प्राप्त हुई। कार्यक्रम का मार्गदर्शन मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी) श्री राहुल गर्ग द्वारा किया गया आपके संबोधन मे प्रतियोगिता की थीम अन्वि-शालोम के नाम के अलग-अलग आयामों को समझाया एवं स्वयं पूरी प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। धन्यवाद ज्ञापन मिक्स हा.से.स्कूल बी.एमवाई की प्राचार्या श्रीमती डी. लक्ष्मी एवं कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव बिलैया पी.जी.टी द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button