रायपुर पुलिस की गिरफ्त में यूपी की महिला चोर गैंग
UP's female thief gang in the custody of Raipur Police
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने उत्तर प्रदेश की महिला चोर गैंग का राजफाश किया है, जिसमें एक पुरुष सहित पांच शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस को तीन सोने की चेन बरामद हुई है। शातिर चोर गैंग महिलाएं गिरोह के रूप में काम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करती थी। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की रहने वाली गैंग की ये महिलाएं भीड़भाड़ और मंदिर के स्थान को अपना निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करती थी।
दरअसल, बीते दिनों रायपुर के ग्राम गनौद में आयोजित कथावाचक प्रदीप मिश्रा महाराज के शिव महापुराण कार्यक्रम में भीड़ का फायदा उठाकर इन महिलाओं ने तीन अलग-अलग महिलाओं के गले से सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया था। घटना के बाद पुलिस की टीम ने जांच शुरू की।
घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की और आरोपियों की पहचान करने के लिए इलाके में वाहनों, होटल, लॉज और ढाबों की जांच शुरू की। इस दौरान, टीम के सदस्यों ने थाना गंज क्षेत्र में स्थित वेलकम होटल की जांच की, जहां उत्तर प्रदेश के कुछ संदिग्ध महिलाएं ठहरी हुई थी।
जांच के दौरान पुलिस को संदिग्ध महिलाओं के पास रखे बैग में तीन सोने की चेन मिली। जब पुलिस ने चेन के बारे में पूछताछ की, तो संदिग्ध महिलाओं ने गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया ग्राम गनौद में आयोजित शिव महापुराण कार्यक्रम में महिलाओं के गले से चेन चुराई थी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन सोने की चेन बरामद की है और उनके खिलाफ थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।