छत्तीसगढ़

राधेश्याम की नामांकन रैली में पहुंचे सीएम विष्णु देव साय

CM Vishnu Dev Sai reached Radheshyam's nomination rally.

रायगढ़। लोकसभा निर्वाचन चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है। 12 अप्रैल से रायगढ़ लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पर्चा दाखिल करने को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। वे 16 अप्रैल को सीएम साय और ओपी चौधरी की मौजूदगी में पर्चा भरेंगे। इस बार लोकसभा चुनाव में 2019 के मुकाबले और भी बड़ा लक्ष्य तय कर भाजपा उसे हासिल करने की कोशिश कर रही है। विपक्षियों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में चुनाव प्रचार भी हो रहा है। अब नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। रायगढ़ लोकसभा सीट को तीसरे चरण में रखा गया है जिस पर 7 मई को वोटिंग होनी है। नामांकन के लिए 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक का समय दिया गया है। भाजपा ने अपने वरिष्ठ कार्यकर्ता राधेश्याम राठिया को रायगढ़ लोकसभा सीट पर आजमाया है। उनके नामांकन को लेकर जानकारी सामने आई है। श्री राठिया 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, नितिन नबीन, प्रदेश स्तरीय अन्य नेता तथा रायगढ़ जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सारंगढ़-बिलाईगढ़ अध्यक्ष सुभाष जालान, जशपुर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, तीनों जिलों के भाजपा विधायक, गोमती साय, विजय अग्रवाल, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव समेत तीनों जिलों के कई भाजपा नेता नामांकन रैली में शामिल होंगे। नामांकन के बहाने शक्ति प्रदर्शन होगा। भाजपा का प्रचार अभियान तेजी पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button