देश

योगी आदित्यनाथ ने तृणमूल पर किया जोरदार हमला, लगाया बंगाल की जनसांख्यिकी बदलने का आरोप

Yogi Adityanath strongly attacks Trinamool, accuses it of changing the demography of Bengal

बहरामपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के साथ मिलकर सीमा पार से बड़े पैमाने पर घुसपैठ को बढ़ावा देकर राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने तथा हिंदुओं का धर्मांतरण कर उन्हें अल्पसंख्यक बनाने की ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाया। योगी ने बंगाल के सीमावर्ती मुर्शिदाबाद जिले में यहां भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,“मैं राज्य के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि सरकार ने राज्य में बैसाखी समारोह और रामनवमी की शोभा यात्रा पर हमला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।” उन्होंने कहा,“मैं यहां राज्य में हाल की घटनाओं पर पश्चिम बंगाल सरकार से सवाल करने के लिए आया हूं। बंगाल में मौजूदा स्थिति वैसी नहीं है जैसी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने ‘सोनार बांग्ला’ के लिए कल्पना की थी। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस दोनों राज्य को लूटने तथा देश के खिलाफ काम करने की साजिश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सात साल पहले ऐसी ही स्थिति थी लेकिन आज, हमारी बेटियां, व्यापारी और व्यावसायी उत्तर प्रदेश में सुरक्षित हैं।” योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा सीट बहरामपुर,जहां मतदाताओं का बड़ा हिस्सा अल्पसंख्यक समुदाय से है, से भाजपा उम्मीदवार एवं चिकित्सक निर्मल चंद्र साहा के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कहा,“मैंने अब तक उप्र. में हमलावरों को उल्टा लटका दिया होता ताकि उनकी सात पीढ़ियां दोबारा ऐसा अपराध करने की हिम्मत न कर पातीं।” भगवा वस्त्र पहने योगी ने ‘जय श्रीराम’ के जयकारों के बीच सभा को संबोधित करते हुए कहा,“उत्तर प्रदेश में भी सात साल पहले वही स्थिति थी जो बंगाल में अब संदेशखाली जैसे महिलाओं पर हमले के रूप में देखी जा रही है। पर अब उप्र. में कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं होता, कोई कर्फ्यू नहीं लगता, महिलाओं पर कोईअत्याचार नहीं होता और व्यवसायियों पर कोई हमला नहीं होता।” उन्होंने तृणमूल और कम्युनिस्टों पर राज्य के बहुसंख्यक लोगों के खिलाफ साजिश रचने तथा पश्चिम बंगाल की जनसांख्यिकी को बदलने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया,“वही तृणमूल और कांग्रेस पूरे भारत में अराजकता पैदा करने के लिए नयी दिल्ली में हाथ मिलाये हुए हैं।” तृणमूल पर निशाना साधते हुए योगी ने यह आश्वासन देने की कोशिश की कि संदेशखाली के अपराधियों या राज्य में रामनवमी समारोह पर लोगों के समूहों के बीच झड़पों को भाजपा द्वारा कानून के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया, “आज बंगाल को हिंदू मुक्त बनाने की साजिश चल रही है। कांग्रेस और तृणमूल का दिल्ली में गठबंधन है तथा वे मोदीजी के सभी विकास कार्यों को रोक रहे हैं एवं यहां बंगाल को एक साजिश का शिकार बनाया जा रहा है।” उन्होंने कहा,“मैं बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के विकास की गारंटी देने आया हूं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इसके लिए देश का नेतृत्व करते हैं।” उन्होंने कहा कि अब तक 191 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान से मोदी सरकार के एक और कार्यकाल का संकेत मिलता है, जिसमें भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 400 सीटें मिलेंगी। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश मोदी जी को उत्तरी राज्य की सभी 80 सीटों का ‘उपहार’ देगा। गौरतलब है कि बंगाल के बहरामपुर में 13 मई को मतदान होना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button