खेल

मेडपार फुटबाल क्लब व के यस फुटबाल क्लब ने हासिल की जीत

Medpar Football Club and K Yes Football Club won

बिलासपुर। मेडपार फुटबाल क्लब सरकंडा खेल युवा कल्याण एवं जिला फुटबाल संघ बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मेडपार समर यूथ लीग कम नाकआउट फुटबाल प्रतियोगिता खेल परिसर सरकंडा में शुभारंभ हुआl उद्घाटन मैच एसआर अकैडमी रेलवे विरोध मेडपार फुटबाल क्लब सरकंडा के मध्य खेला गया l यह मैच मेडपार फुटबॉल क्लब एक के मुकाबले दो गोल से जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों को प्रवेश दिया गया है l इसमें आरएस अकैडमी, रेलवे मेडपार फुटबाल क्लब सरकंडा, जूनियर 11 फुटबाल क्लब तोरवा के से फुटबाल क्लब सीसी एल व के एफ टी सी फुटबाल क्लब कोटा की टीम शामिल है l मैच के चौथे मिनट पर आरएस अकेडमी के खिलाड़ी कृष्णा नेम ने शानदार मैदानी गोल कर अपने टीम को एक गोल से बढ़ा दी l इस गोल का पीछा करते हुए मेडपर फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों ने सुंदर तालमेल से खेलते हुए मैच के सातवें मिनट व मैच के 10 वें मिनट पर लगातार कृष्ण के द्वारा दो गोल दाग कर अपनी टीम को एक के मुकाबले दो गोल से बढ़त दिलाईl यह स्कोर मैच की समाप्ति तक बरकरार रहा l दूसरा मैच जूनियर 11 फुटबाल क्लब तोरवा विरुद्ध केएसएस फुटबाल क्लब व एसइसीएल के मध्य खेला गयाl यह मैच दो गोल से सीकेएसएस फुटबाल क्लब एसइसीएल ने जीत हासिल कीI जर्सी नंबर दो पीयूष ने पहले मिनट पर अपने व्यक्तिगत गोल 18 मिनट पर किए l एसएमएस के विजय आनंद, सानंद कुमार, वस्त्रकर कुमारी और नंदिता पी सुमन निर्णायक रहे। उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि मेडपार एकेडमी फुटबाल क्लब के अध्यक्ष देवनाथ, सचिन अध्यक्षता, कोषाध्यक्ष अश्वनी साहू, विशिष्ट अतिथि सूरज कुमार बघेल, वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी एसईसीएल विशेष रूप से उपस्थित रहे l उद्घाटन से पूर्व अतिथियों के द्वारा श्रीफल व पुष्प अर्पित कर मैदान पूजा किया l तत्पश्चात मैदान पर दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त किया गया l इस दौरान मुख्य अतिथि मेडपार एकेडमी फुटबाल क्लब के अध्यक्ष देवनाथ ने कहा कि खेल जीवन का स्वरूप परी अंग है। आज देखा गया है कि भारत में ही नहीं अभी तो पूरे विश्व में भी खेल को बड़ा महत्व दिया जा रहा है। आज हमारे देश में भी राष्ट्रीय स्तर व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है। जिन्होंने फुटबाल प्रतियोगिता आरंभ किया गया है। जिन्होंने बच्चों को एक प्लेटफार्म प्रदान किया गया है। ताकि खिलाड़ी आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करे सके l मेडपार अकादमी द्वारा जारी फुटबाल युथ लीग मैच में रविवार को चार मैच खेला गया। इसमें मेडपार अकेडमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीईसीएल की टीम को हराकर प्वाइंट टेबल में टाप पर पहुंच गया है। वही तोरवा की टीम कोटा की टीम को हराकर प्रथम जीत हासिल की है। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर अजय सिंह, जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष उपस्थित रहे। साथ ही जिला फुटबाल संघ की सदस्य विशाल प्रजापति उपस्थित हुए। जिन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button