मितान योजना हमारे सरकार हमारे द्वार जरूरतमंदों के लिए वरदान
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की मितान योजना हमारे सरकार हमारे द्वार गरीबों के लिए और जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है. योजना से न सिर्फ घर बैठे लोगों को आय, निवास, जाति जैसे प्रमाण पत्र बनाकर मिल रहे हैं, बल्कि राशन कार्ड जैसी योजना का भी घर बैठे लोगों को लाभ मिल रहा है. एक जून नगर निगम में इस योजना का लाभ गरीबों को जरूर जरूरतमंदों को तत्काल मिल रहा है. कई ऐसे कर धारक हैं. जो सालों से नगर निगम के चक्कर काट रहे थे. लेकिन उनका कार्ड नहीं बन पा रहा था. इस योजना की शुरुआत होते ही उनको 24 घंटे के भीतर उनका राशन कार्ड बनाकर मिल गया
जानकारी के मुताबिक 1 जून से मितान योजना की सरकार ने शुरुआत की है. इस योजना की निगरानी करने के लिए नगर निगम जोन एक में कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार कैवर्त की जिम्मेदारी सौंप गई थी. जो राशन कार्ड बनाने से लेकर नाम जोड़ने नाम काटने मृत्यु हो जाने पर नया राशन कार्ड आश्रित परिवारों को बनाने जैसे तमाम कामों की जिम्मेदारी निभाते हैं.
मितान योजना शुरू होने के बाद राजकुमार को किरण राठी, शोभा, हेमंत, अमर सिंह और नेहा मिश्रा राशन कार्ड बनाने और उसमें सुधार करने की जानकारी राजकुमार को मिली. उन्होंने तत्काल मितान योजना के संचालन करने वाले कर्मचारियों को उनके घर भेजें और वहां से सभी दस्तावेज कलेक्ट करके मुख्यालय मंगवाने के बाद उन्होंने जोन कमिश्नर नेतराम चंद्राकर से बातचीत की और राशन कार्ड तत्काल बनवाया बनवाने के बाद राशन कार्ड उनके घर भेज. जिससे वह लोग बेहद प्रसन्न हुए और उन नगर निगम और सरकार का धन्यवाद दिए. यह मामले ही नहीं है बल्कि अन्य मामले भी जो नगर निगम जोन एक में राजकुमार के पास आते हैं उसका वह तत्काल 24 घंटे के भीतर निराकरण करा कर और करते हैं