देश
महाकुंभ के लिए तैयार होगा रोपवे और डिजिटल कुंभ म्यूजियम
Ropeway and Digital Kumbh Museum will be ready for Maha Kumbh
लखनऊ । प्रयागराज में अगले वर्ष होने जा रहे महाकुंभ 2025 के मद्देनजर योगी सरकार संगम स्थल और आसपास कई प्रमुख कार्यों के विकास को मूर्त रुप प्रदान करेगी। महाकुंभ को खास बनाने के लिये हनुमान मंदिर स्थली का व्यापक पैमाने पर रेनोवेशन किया जा रहा है, जबकि रोपवे परियोजना की भी जल्द शुरुआत होने जा रही है। इसके साथ ही डिजिटल कुंभ म्यूजियम का भी निर्माण कार्य प्रस्तावित है। सरकार की ओर से इन सभी कार्यों को दिसंबर 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। महाकुंभ से पूर्व कार्य पूर्ण होने के बाद यह महाकुंभ के महाआयोजन को यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यादगार बना देंगे।