देश

मकर संक्रांति पर्व पर रेल पट‌रियों के आसपास पतंगबाजी नहीं करने की अपील

Appeal not to fly kites near railway tracks on Makar Sankranti festival

जयपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित अन्य क्षेत्रों में मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी एवं पतंग लूटने के लिए रेल पटरियों या उसके आसपास नहीं जाने की अपील की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने रेलवे की तरह से अपील करते हुए कहा कि इस अवसर पर पतंगबाजी एवं पतंग लूटने के लिए रेल पटरियों एवं इसके आसपास नहीं आये। उन्होंने कहा कि इस मौके प्रायः देखा जाता है कि कुछ लोग पतंगबाजी एवं पतंग लूटने के लिए रेलवे पटरियों एवं उसके पास आ जाते हैं जो ग़लत है । उन्होंने कहा कि रेलवे लाईनों का विद्युतीकरण हो चुका है और इनके बिजली के तारों में करीब 25 हजार वोल्ट का करंट दौड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रेल पटरियों पर या उसके नजदीक पतंग उड़ाना खतरनाक हो सकता है, इससे रेल दुर्घटना हो सकती है या बिजली का करंट भी लग सकता है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से रेल पटरियों एवं इसके आसपास पतंग न उड़ाये और न ही पतंग लूटे। अपने बच्चों को भी ऐसा करने से रोके। उन्होंने कहा कि इस मौके सभी सुरक्षित और सतर्क रहकर सावधानीपूर्वक मकर संक्रांति का पर्व मनाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button