देश

भोपाल में जिला पंचायत सदस्य ने बेटे से डलवाया वोट, कांग्रेस हुई हमलावर

District Panchayat member in Bhopal got his son to vote, Congress attacked

भोपाल। प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को वोट डाले गए। यहां मतदान के दौरान भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर एक बड़ी चूक कर बैठे। उन्होंने पोलिंग बूथ पर जाकर खुद मतदान न करते हुए अपने नाबालिग बेटे से ईवीएम का बटन दबवाया। इतना ही नहीं, उन्होंने मोबाइल से इसका वीडियो भी बनाया। ऐसा उन्होंने तब किया, जबकि पोलिंग बूथ पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। यह घटना बैरसिया विधानसभा क्षेत्र की है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया। जिपं सदस्य विनय मेहर ने खुद भी इसे फेसबुक पर पोस्ट किया, लेकिन मामला तूल पकड़ने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस को हमलावर होने का मौका मिल गया। कांग्रेस ने भाजपा पर चुनाव प्रक्रिया से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही चुनाव आयोग से भी सवाल किया कि इस मामले में कोई कार्रवाई होगी? कमल नाथ के मीडिया सलाहकार व कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया और लिखा कि भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट। कोई कार्रवाई होगी? मामला संज्ञान में आने के बाद भोपाल कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने एसडीम बैरसिया की इसकी जांच का जिम्मा सौंपा है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर पीठासीन अधिकारी एवं सम्बंधित शख्स पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button