विदेश

ब्राजील में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 126 हुयी

Death toll from floods in Brazil rises to 126

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत में पिछले एक सप्ताह से लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से कई इलाकों में बाढ़ आने से मरने वालाें की संख्या बढ़कर 126 हो गयी है। प्रांतीय नागरिक सुरक्षा सेना ने शुक्रवार को कहा कि 29 अप्रैल से भारी बारिश हो रही है और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 126 हो गई और 756 लोग घायल हुए हैं तथा 141 अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह मसूलाधार बारिश के बाद अचानक आयी बाढ़ कम से कम 3,39,000 लोगों को मजबूरन अपना घर छोड़कर अन्यत्र शरण लेनी पड़ी है। इनमें से 71,400 लोग अस्थायी आश्रयों में हैं। इस आपदा से कुल मिलाकर 19.50 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। फंसे हुए लोगों को बचाने और सहायता पहुंचाने के लिए राज्य भर में लगभग 15 हजार सैनिकों सहत 27,000 लोग, 41 हवाई जहाज और 340 जहाज बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि राज्य की राजधानी पोर्टो एलेग्रे से होकर बहने वाली गुइबा नदी में बाढ़ वर्ष 1941 के बाद से अब तक की आयी सबसे भीषण बाढ़ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button