बृहस्पति बाजार में बनेगा शहर का पहला मल्टी लेवल सब्जी बाजार
The city's first multi-level vegetable market will be built in Jupiter market.
बिलासपुर। शहर के प्रमुख चिल्हर सब्जी बाजारों में से एक बृहस्पति बाजार को मल्टी लेवल सब्जी बाजार बनाया जाएगा। इसके लिए (जिला खनिज न्यास) डीएमएफ फंड से 13 करोड़ 39 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसकी ठेका प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। आचार संहिता हटने के बाद चार जून से काम में तेजी लाई जाएगी। साफ है कि आने वाले दिनों बड़े शहरों की तरह मल्टी लेवल सब्जी बाजार में सभी तरह की सुविधा के बीच लोग सब्जी खरीद सकेंगे। वहीं सब्जी के चिल्हर विक्रेताओं को सुविधापूर्ण चबूतरे और दुकानें मिल सकेंगे। सब्जी बाजार में पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर अवनीश शरण ने पहले से शहर के प्रथम मल्टी लेवल सब्जी बाजार निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। इसका निर्माण नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर होगा। ऐसे में ठेका प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगर निगम के इंजीनियर नक्शा समेत इसका पूरा प्रारूप बनाने के काम में जुट गए हैं। मौजूदा स्थिति में बृहस्पति बाजार में 450 चबूतरे और 30 से ज्यादा गोदामनुमा दुकानें हैं। लेकिन, चिल्हर में सब्जी बेचने वालों की संख्या 600 से ज्यादा है।