छत्तीसगढ़

बच्चों के मध्यान्ह भोजन के लिए आए छह क्विंटल चावल ले गए चोर

Thieves took away six quintals of rice that had come for children's midday meal.

बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के भिलाई स्थित मिडिल स्कूल में धावा बोलकर चोरों ने मध्यान्ह भोजन के लिए आए छह क्विंटल चावल पार कर दिए। प्रधान अध्यापक ने इसकी शिकायत मस्तूरी थाने में की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मस्तूरी क्षेत्र के भिलाई स्थित मिडिल स्कूल में पदस्थ प्रधान अध्यापक सुनील कुमार बड़ा ने चोरी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे छुट्टी के बाद बच्चे और स्टाफ घर चले गए थे। स्कूल की चाबी प्रधान अध्यापक के पास थी। मंगलवार की छुट्टी के बाद बुधवार की सुबह प्रधान अध्यापक स्कूल पहुंचे। इस दौरान स्कूल के स्टोर रूम का ताला टूटा था। स्कूल में चोरी की आशंका पर उन्होंने गांव की सरपंच मानमति पटेल और कोटवार हृदयदास मानिकपुरी को इसकी जानकारी दी। गांव वालों की मौजूदगी में दरवाजा खोलकर वे अंदर गए तो बच्चों के मध्यान्ह भोजन के लिए आए छह क्विंटल चावल गायब थे। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। साथ ही घटना की शिकायत मस्तूरी थाने में की है। प्रधान अध्यापक की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button