विदेश
फ्रांस के राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा की
French President announces dissolution of the National Assembly
पेरिस । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने 2024 के यूरोपीय संसद चुनावों में अपनी पार्टी की हार के बाद रविवार शाम नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा की। स्थानीय मीडिया बीएफएमटीवी ने लाइव प्रसारण से यह जानकारी दी। मैक्रॉन ने एक संक्षिप्त भाषण में कहा, ‘मैंने वोट के माध्यम से आपको आपके संसदीय भविष्य का विकल्प वापस देने का फैसला किया है। इसलिए मैं नेशनल असेंबली को भंग कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है, लेकिन यह सबसे ऊपर विश्वास का काम है।’ मैक्रॉन की पार्टी को वर्ष 2024 के यूरोपीय संसद चुनावों में 15.2 प्रतिशत वोट मिले, जो कि धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली से काफी पीछे है, जिसे 31.8 प्रतिशत वोट मिले हैं।