छत्तीसगढ़

पालतू पशु बेच 2001 से हर चुनाव में मायाराम नट आजमा रहे किस्मत

Mayaram Nat has been trying his luck in every election since 2001 by selling pets.

जांजगीर-चाम्पा। लोकसभा 2024 के लिए नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हो गया है और अब तक प्रमुख राजनितिक पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन फार्म खरीदी करने पहुंच रहे है। फार्म भरने वालो में कई बहुत अमीर है, कुछ मध्य भी है। वहीं एक प्रत्याशी भूमि हिन् है लेकिन इसकी चाहत देश के सर्वोच्च लोक तंत्र के मंदिर में पहुंचने का है, जिसके कारण पंचायत चुनाव से जनपद विधानसभा और अब लोक सभा चुनाव में अपनी बहू को दावेदारी करा रहा है और चुनाव लड़ने के लिए अपनी पालतू सूअर को बेच कर चुनावी खर्च वहन करेगा जांजगीर चाम्पा लोकसभा चुनाव के लिए अब तक अभ्यर्थी में राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी है ही लेंकिन एक प्रत्याशी ऐसा है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है, इसका नाम है मया राम नट, जांजगीर चाम्पा जिले के महंत गाँव में रहने वाला मया राम नट घूमतु समाज से है, और इनकी पीढ़ी बॉस के डांग में करतब दिखाते आ रहे है, जिन्हे नट या डंगचगहा भी कहते है मया राम नट को करतब के लिए तो पहचाना ही जाता है इसके साथ चुनाव लड़ने भी जूनून है मया राम नट ने इस बार पामगढ विधानसभा sc रिजर्व सीट से अपना नामांकन भरा है,मया राम ने बताया कि उन्होंने 2001में पंचायत चुनाव लड़ कर पंच बने और जिला पंचायत सदस्य के पद से चुनाव लड़ना शुरू किया,क्षेत्र क्रमांक 2 से चुनावी मैदान में उतर कर कमला देवी पाटले का प्रतिद्वंदी रहे, और अब कमला देवी पाटले दो बार सांसद बन गई, मया राम चुनाव ही लड़ रहा है, उन्होंने कहा 2004 से हर विधानसभा, लोक सभा और जिला पंचायत के साथ जनपद का चुनाव लड़ते आ रहे है, एक बार अपनी बहु को भी जनपद पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनाया और जीत हासिल हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button