छत्तीसगढ़

पादरी पकड़ाया मतांतरण करवाते, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस के हवाले

Pastor caught trying to convert people, Bajrang Dal workers handed him over to police

भिलाई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के उद्यानों में मतांतरण का प्रयास कर रहे एक पादरी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। आरोपित पादरी जन्मदिन का केक काटने के बहाने से लोगों को बुलाता था। लोगों की भीड़ एकत्रित होने के बाद वो उन्हें मतांतरण के लिए उकसा रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उद्यान में पहुंचकर पादरी को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले किया है। सेक्टर-8 के उद्यान में मतांतरण का प्रयास कर रहे पादरी का नाम अजय रीन बताया जा रहा है। बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि ुपादरी अजय रीन हर रविवार को शहर के अलग अलग उद्यानों में जाकर लोगों को मतांतरण के लिए उकसा रहा था। पिछले रविवार को वो सेक्टर-6 के जुबली पार्क में गया था और इस रविवार को सेक्टर-8 के उद्यान में गया था। रवि निगम ने आरोप लगाया कि पादरी अजय रीन केक लेकर उद्यान में जाता था। वहां पर अपना जन्मदिन मनाने के लिए लोगों को आमंत्रित करता था और जब लोगों की भीड़ जुट जाती तो वो उन्हें मतांतरण के लिए उकसाता था। दो साल पहले भी उसे दुर्ग के उरला में मतांतरण करवाते हुए पकड़ा गया था। पादरी अजय रीन को पुलिस को हवाले किया गया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। बजरंग दल के के विभाग संयोजक रवि निगम के साथ दुर्गा वाहिनी की ज्योति शर्मा, प्रफुल्ल पटेल, जी साईं कृष्ण, करन सोनी, वनील, दीपक कुलकर्णी, टोमन वर्मा, आतिश गौर, राहुल खत्री, विशाल अग्रहरी, नरेंद्र कुमार ठाकुर, मनोज तिवारी, विनोद राय, हिमांशु, पी मुकेश और आशीष महानंद ने इस संबंध में भिलाई नगर सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button