नोटिस के बाद भी नहीं पहुंचे विधायक ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका
MLA did not arrive even after notice, filed petition in High Court
भिलाई। बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी होने के बाद भी वहां नहीं जाने पर पुलिस ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड पर नोटिस चस्पा किया है। पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को 18 जुलाई को बलौदाबाजार कोतवाली थाना में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है।
बता दें कि बलौदाबाजार पुलिस ने 10 जून को बलौदाबाजार में हुए सतनामी समाज के हिंसक प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया है। सतनामी समाज की सभा में देवेंद्र यादव उपस्थित थे। उसके बाद आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ की घटना हुई थी।
आरोप है कि विधायक देवेंद्र यादव ने सतनामी समाज की सभा में लोगों को भड़काने का काम किया था। जिसके चलते ये घटना हुई थी। इसी मामले में पूछताछ के लिए तीसरी बार नोटिस दिया है। बलौदाबाजार पुलिस ने विधायक के सेक्टर-5 स्टीट-41 स्थित कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड पर नोटिस चस्पा किया है।
उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार पुलिस ने इसके पहले भी विधायक देवेंद्र यादव को दो बार नोटिस जारी किया गया था। जिस पर विधायक देवेंद्र यादव वहां तो नहीं गए लेकिन, हाई कोर्ट में याचिका दायर की।
याचिका दायर करने के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने कहा था की हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करूंगा, उसके बाद जो भी निर्देश आएगा, उसका पालन किया जाएगा। इधर, दूसरे नोटिस की तिथि बीतने के बाद बलौदाबाजार पुलिस ने फिर नोटिस जारी कर 18 जुलाई को कोतवाली में पूछताछ बुलाया है।