नेहा एनसीआरबी और अभिषेक पाठक बने बीएसएफ के आइजी
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर की आइपीएस अधिकारी नेहा चंपावत को नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो एनसीआरबी में आइजी बनाया गया है। वहीं अभिषेक पाठक को आइजी बीएसएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश के चार आइपीएस केंद्र सरकार में आइजी इंपैनल किया था, जिसमें आइजी इंटेलिजेंस अजय यादव और आइजी पुलिस मुख्यालय संजीव शुक्ला भी शामिल हैं।
13 पुलिसकर्मी पहुंचे एसीबी-ईओडब्ल्यू
गृह विभाग ने 13 पुलिसकर्मियों की एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में नियुक्ति की है। इसमें एएसपपी सीडी तिर्की, डीएसपी अजय शर्मा, सुरेश कुमार ध्रुव, रमेश मरकाम, कृष्ण कुमार पटेल और सत्यप्रकाश तिवारी शामिल हैं। इसके साथ ही निरीक्षक हरविंदर सिंह, राहुल तिवारी, विवेक सेंगर, प्रणाली कुमार वैद्य, शरद कुमार चंद्रा, उप निरीक्षक चितरंजन साहू और जितेंद्र कुमार नंदे को भी पदस्थ किया गया है।