छत्तीसगढ़

नारायणपुर मुठभेड़ में आठ नक्‍सली ढेर, एक जवान बलिदान

Eight Naxalites killed in Narayanpur encounter, one soldier sacrificed

नारायणपुर। छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में नारायणपुर से सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है। अबूझमाड़ क्षेत्र के कुतुल, फरसाबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में शनिवार सुबह सुरक्षा बल और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में जवानों ने आठ नक्‍सलियों को मार गिराया। हालांकि मुठभेड़ के दौरान एक जवान बलिदान और दो जवान घायल हुए है। एएसपी रॉबिंसन गुरिया ने पुष्टि कर दी है। नारायणपुर जिले में नक्‍सली मुठभेड़ को लेकर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने एक्‍स पर पोस्‍टकर जानकारी साझा की है। साथ ही मुठभेड़ में एसटीएफ जवान के शहीद होने पर दुख व्‍यक्‍त किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा, ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति की कामना करता हूं। सीएम साय ने मुठभेड़ में घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाने की बात कही और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। मुख्‍यमंत्री साय ने पोस्‍ट में आगे लिखा कि नक्सलियों के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई से नक्सली विचलित हैं। उनके खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता हम चुप नहीं बैठेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button