नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पोस्टर चस्पा कर जानकारी देने पुलिस कर रही प्रेरित
Police is motivating to give information by pasting posters in Naxal affected areas
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कवर्धा जिले में लाल आतंक को खात्मे को लेकर सुरक्षा बल की ओर से लगातार नक्सली विरोधी अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में जिला पुलिस ने अनोखी पहल की है। इस पहल के तहत यहां नक्सलियों की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। कबीरधाम जिला पुलिस ने नक्सल अभियान को लेकर एक नई सूचना जारी की है। पुलिस को नक्सलियों के बारे में सूचना या मुठभेड़ में मारे जाने पर संबंधित व्यक्ति को पांच लाख रुपये नकद व सरकारी नौकरी का इनाम मिलेगा। इसे लेकर कबीरधाम पुलिस ने सूचना जारी की है। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस तरह का पोस्टर चस्पा किया जा रहा है। इसके अलावा जिले के विभिन्न इंटरनेट मीडिया ग्रुप में भी पोस्टर को शेयर किया जा रहा है, जिसमें लोगों से नक्सलियों के संबंध में जानकारी देने की अपील की जा रही है। जानकारी के अनुसार किसी भी व्यक्ति की सूचना पर नक्सलियों को पकड़ा जाएगा या सूचना देने पर मुठभेड़ में नक्सली मारा जाएगा तो सूचनाकर्ता को कबीरधाम पुलिस की ओर से पांच लाख रुपये नकद ईनाम एवं पुलिस की शासकीय नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा आत्मसमर्पण करवाने पर नकद ईनाम दिया जाएगा। वहीं कोई भी दुकानदार, व्यक्ति द्वारा नक्सलियों को सहायता या सामान की सप्लाई करते पाए जाने पर यूएपीए एक्ट समेत अन्य धारा अंतर्गत कार्रवाई भी की जाएगी।