धूप से बचने स्टाइलिश स्कार्फ व फेस्क मास्क बन रहे पहली पसंद
Stylish scarf and face mask are becoming the first choice to protect from sun.
बिलासपुर। गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। सुबह से सूरज की तीखे किरणें पड़ रही हैं, जो दो मिनट में ही चेहरे की रंगत उड़ा देती है। धूप में रहने का सबसे से खराब असर चेहरे पर पड़ता है। सूरज की हानिकारक किरणें चेहरे को काला करने के साथ ही रंगत भी उड़ा देती है। ऐसे में धूप में निकलने के समय इससे बचने के लिए कई तरह के तरकीब युवा अपनाते हैं। इसमे चेहरे को ढंकने के लिए युवक-युवतियां स्कार्फ आदि का सहारा लेती हैं। अब चेहरे ढंकने के लिए भी स्टाइलिश स्कार्फ और मास्क बाजार में आ गया है, जो इन्हें स्टाइलिश लुक भी दे रहे हैं। गर्मी आते ही चेहरे ढंकने के लिए स्कार्फ की मांग बढ़ जाती है। छोटे बच्चों से लेकर युवा वर्ग से लेकर बुजुर्ग तक को चेहरे को धूप से बचाने के लिए ढंकना पड़ता है। पहले परांपरागत रूप से लोग गमछा बांधा करते थे, ताकि कान में गर्म हवा को घुसने से रोका जा सके और चेहरा भी ढंका रहे। वहीं समय के साथ चेहरे ढंकना तो बंद नहीं हुआ बल्कि चेहरे ढंकने के कपड़े व डिजाइन बदल गए। धीरे-धीरे गमछा के स्थान पर स्कार्फ आ गया, जो अब चलन में युवक, युवती इसे बांधना पसंद करते हैं। वही इस स्कार्फ के साथ ही अब चेहरे ढंकने के लिए ऐसे फेस कवर मास्क भी आ गए हैं, जिन्हें चेहरे पर लगाना बहुत आसान रहता है, जो पूरी तरह से चेहरे को ढंक लेता है। इसी वजह से इन दिनों युवा वर्ग को स्कार्फ के साथ ही फेस कवर मास्क भी बहुत पसंद आ रहा है। यह शहर के दुकानों में भी पहुंच गया है। ऐसे में इसकी बिक्री भी हो रही है और लोग इस भीषण धूप से अपने चेहरे को बचा रहे हैं। आजकल आनलाइन खरीदी करने का जमाना आ गया है। खासतौर से युवा वर्ग को आनलाइन खरीदी करना बहुत पसंद आता है, उन्हें सामान छांटने के लिए बहुत सारे विकल्प मिलते हैं। साथ ही लेटेस्ट डिजाइन के स्कार्फ और फेस कवर मास्क मिल जाते हैं, जिन्हें पहनना भी बहुत आसान रहता है। ऐसे में गर्मी आते ही आनलाइन बाजार में इनकी खूब बिक्री हो रही है।