छत्तीसगढ़

देश भर में बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्‍मी मंदा छत्‍तीसगढ़ पहुंची, 21 हजार किमी यात्रा तय कर पहुंचेंगी नईदिल्‍ली

Rajlakshmi Manda, famous across the country as Bullet Rani, reached Chhattisgarh, will reach New Delhi after traveling 21 thousand kilometers.

रायपुर। देश भर में बुलेट रानी के नाम से मशहूर तमिलनाडु की राजलक्ष्मी मंदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर नई दिल्‍ली तक बुलेट यात्रा शुरू की है। बुधवार को वे छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचीं। यहां से बलौदाबाजार होकर बिलासुपर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण पलारी संडी ने खरतोरा में बुलेट रानी का जोरदार स्वागत किया। बुलेट रानी राजलक्ष्मी ने मोदी जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित और संकल्पित भारत को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, उन्हें पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की जनता दिल्ली भेजेगी। मजबूत राष्ट्र निर्माण में मोदी जी लगतार कार्य कर रहे हैं उन्हें अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए कहा, उनकी यह यात्रा तमिलनाडु से प्रारंभ होकर 21 हजार किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली में समाप्त होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button