थोक किराना व्यापारी से लूटे लाखों रूपए, जांच शुरू
जांजगीर-चांपा। जिले में तीन अज्ञात नकाबपोशों ने थोक किराना व्यापारी की बाइक रोककर 25 लाख रूपए लूट लिए और फरार हो गए। लुटेरों ने व्यापारी और उसके साथी के साथ मारपीट भी की। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। हालांकि अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।जानकारी के अनुसार सक्ती के वार्ड नं – 14 निवासी भारत आठवानी राज स्टोर का संचालन करता है।
वह किराना सामान का थोक व्यापारी है। सोमवार की शाम वे एक युवक के साथ दुकान के उधार का पैसा वसूलने के लिए निकले थे। पैसा वसूली कर वे अपनी बाइक से जैजैपुर, मालखरौदा होते हुए वापस अपने घर की ओर आ रहे थे। वापस आते समय मालखरौदा सकर्रा मार्ग पर ग्राम आडिल के पास तीन नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका और व्यापारी से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। व्यापारी ने रूपये से भरे बैग की सुरक्षा की कोशिश की मगर तीन लोग होने के कारण व्यापारी अपने रूपये नहीं बचा सका।
रूपये लूटने के बाद तीनों नकाबपोश पुरार हो गए। सक्ती लौटकर व्यापारी ने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध लूट का मामला दर्ज किया है और आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी के लिए अलर्ट जारी किया। पुलिस रात भर वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती रही, हालांकि अभी तक आरोपितों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
उनकी गिरफ्तारी के लिए कोशिश की जा रही है। इस संबंध में सक्ती एसडीओपी मोहम्मद तसलीम आरिफ का कहना है कि व्यापारी से 20 से 25 लाख रूपए की लूट हुई है। व्यापारी से वूसल की गई राशि की जानकारी मांगी गई है। मालखरौदा थाने में अपराध दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।